6th semester का exam date announce | Promote पर अभी भी सम्भावना बनीं हुई है | - Learn with Ashiso

Come here to Learn Everything.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 26, 2021

6th semester का exam date announce | Promote पर अभी भी सम्भावना बनीं हुई है |



 Welcome all to my blog Learn with Ashiso.  मैं Ashish Ranjan आज यहा SBTE पे big update के साथ।यहां आपके सभी सवालों के जवाब हैं, इसलिए कृपया पूरी content को ध्यान से पढ़ें। आज मैं परीक्षा और semester promote से संबंधित आपके सभी डाउट क्लियर करने की कोशिश करूंगा । कि किन लोगों को exam देना होगा और किन लोगों को प्रमोट किया जाएगा। और अगर एग्जाम देना होगा तो वह कब होगा उसका schedule क्या होगा। और साथ में बता दें की backlog वाले student जो कि 2016- 2019 session के  पहले हैं उनका exam 6th sem के साथ होगा। 


सबसे पहले discuss करेंगे 6th semester का exam कब से होगा ? 6 th semester के सभी छात्रों के लिए Good news, आपलोग का 21 सितंबर से exam होगा इसलिए अच्छी से तैयारी करें, कड़ी मेहनत करें। Exam program में 1 दिन ka gaping रखा गया है, जैसा कि स्टूडेंट्स के डिमांड थी कि एग्जाम में कम से कम 1 दिन का गैपिंग हो तो एग्जाम में किसी दिन 1 दिन का गैप और किससे में 2 से 3 दिन का गैप रखा गया है और जो 2016-2019 के पहले के जो बैकलॉग हैं उनका भी इसी date 21 September 2021 से एग्जाम होगा ।

जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ट्वीट आया तब से सभी अलग-अलग बातें बोल रहे हैं कि 1-5th semester के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा या नहीं, कब तक होंगे promote? माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा है कि विश्वविद्यालय, कॉलेज तकनीकी शिक्षण संस्थान, तथा विद्यालय (पहली से 12वीं कक्षा तक) के साथ-साथ कोचिंग संस्थान भी समान रूप से खुलेंगे। राज्य के विश्वविद्यालयों कॉलेजों विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित की जा सकेगी।


इस ट्वीट का screenshot बहुत share हो रहा है।  मुख्यमंत्री के साथ इस ट्वीट के बाद सभी स्टूडेंट्स में बेचैनी है, जो कि प्रमोट का इंतजार कर रहे थे। तो हम इस वक्त क्लियर कर दें कि यह जो मैसेज था इसलिए था कि कोविड-19 guidiness के तहत जो भी इंस्टिट्यूशन बंद थे उन्हें ओपन कर दिया गया है, इसके तहत किसी भी शिक्षण संस्थान को एग्जाम करवाने की प्रतिबंध को हटा दिया गया है। सरकार की ओर से अब किसी संस्थान को open करने या एग्जाम करवाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। 



अब आगे बढ़ते promote की तरफ कि 1-5th semester के छात्र कब होंगे promote ? 1-5th semester promote का कब तक आएगा नोटिस? तो जो छात्र प्रमोट का इंतजार कर रहे हैं उन्हें बता दे कि वह आपकी प्रमोट का पूरी फाइल तैयार हो चुकी है SBTE आप को प्रमोट करने की पूरी तैयारी कर चुकी है बस इंतजार है तो यह AICTE की जिसकी एक reply में SBTE आप को प्रमोट कर देगी। AICTE को already एग्जामिनेशन कंट्रोलर, स्टेट बोर्ड सेक्रेट्री के द्वारा लेटर भेज दी गई है उसके बाद ही उनका रिप्लाई नहीं आया, जबकि यूजीसी की गाइडलाइन और यूजीसी के द्वारा जारी की गई नोटिस में साफ-साफ लिखा गया कि आप 6th semester को छोड़कर किसी भी semester को प्रमोट कर सकते हैं। और SBTE उसी को फॉलो करते हुए AICTE से written letter की मांग कर रही है, कि हम 1-5th semester के छात्रों को प्रमोट करें ताकि छात्रों को अब इससे भविष्य  में कोई प्रॉब्लम ना हो, कोई कठिनाई न हो। SBTE अपने छात्रों को secure future के लिए AICTE की permission का इंतजार कर रही है ताकि भविष्य में कभी जॉब का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कोई कठिनाई ना हो।

और अब जो कि 2016 2019 session के backlog के छात्र है उनका एग्जाम को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। अगर 1-5th semester के छात्र को AICTE के द्वारा प्रमोट का approval नहीं मिलता है, तो इनका एग्जाम 1-5th semester के छात्र के साथ ले लिया जाएगा। पर जैसा कि उम्मीद है AICTE अप्रूवल दे देगी प्रमोट करने के लिए तो, जो छात्र 2016-2019 के बैकलॉग के हैं उनका स्पेशल एग्जाम करवाया जाएगा ।

6th semester के एग्जाम कि schedule SBTE द्वारा publish नोटिस letter no.  2297 में प्रेषित कर दी गई है।

देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।👇👇👇👇👇

Letter no. 2297, Dated - 26.08.2021.pdf






2 comments:

Post Bottom Ad

Pages